उत्तराखंड हरिद्वार

श्री मनसा देवी मन्दिर के नाम पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर धोखाधड़ी

ट्रस्टी ने मन्दिर कर्मचारी समेत नौ पर कराया मुकदमा
हरिद्वार।
श्री मनसा देवी मन्दिर के एक ट्रस्टी ने मन्दिर के कर्मचारी समेत नौ लोगों पर फर्जी दस्तावेज बनाकर ट्रस्ट से मिलते—जुलते नाम से फर्जी ट्रस्ट बनाकर अवैध रूप से दान व चंदा वसूलने का आरोप लगाते हुए  पुलिस में तहरीर देकर फर्जी ट्रस्ट में शामिल नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि श्री मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा पुत्र लक्ष्मण दत्त शर्मा ने तहरीर देकर नौ लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।। ट्रस्टी ने तहरीर श्री मनसा देवी मन्दिर राजाजी टाईगर रिजर्व में एक प्राचीन सिद्ध पीठ है। जिसका प्रबंधन कार्य श्री मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। श्री मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी चले आ रहे है। श्री मनसा देवी मन्दिर कर्मचारी सुरेश तिवारी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर श्री मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के नाम से मिलते जुलते नाम से एक फर्जी ट्रस्ट श्री मनसा देवी मन्दिर धर्मार्थ ट्रस्ट के नाम से बनाया। ट्रस्ट का पता राजाजी टाईगर रिजर्व का कार्य क्षेत्र दर्शा कर 16 फरवरी 2२ को सब रजिस्ट्रार कार्यालय हरिद्वार मे पंजीकरण करा दिया। फर्जी बने श्री मनसा देवी मन्दिर धर्मार्थ ट्रस्ट का अध्यक्ष सुरेश तिवारी स्वयं मन्दिर कर्मचारी, सचिव वासु सिंह पुत्र ठाकुर सिंह निवासी शिवलोक कॉलोनी भभूतावाला बाग रानीपुर,  कोषाध्यक्ष अश्वनी शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला निवासी निर्मला छावनी, चार सदस्य आकाश शर्मा पुत्र गौरी शंकर शर्मा निवासी रामघाट, विनोद चौधरी पुत्र रकम सिंह निवासी बूढ$ी माता कनखल, हितेश राजपुरोहित निवासी द्वारिका विहार कनखल, हिमांशु शर्मा निवासी राजघाट कनखल शामिल हैं।  इस फर्जी ट्रस्ट बनाने का षड$यंत्र में ठाकुर सिंह पुत्र मेवालाल निवासी शिवलोक कॉलोनी भभूतावाला बाग रानीपुर व सुदामा शुक्ला पुत्र उमा शंकर शुक्ला निवासी अमर धाम जस्साराम रोड श्रवणनाथ नगर हरिद्वार के भी शमिल हैं। इन लोगों ने फर्जी एवं कूट रचित ट्रस्ट को असली ट्रस्ट के रूप में प्रचारित करते हुए मिलते—जुलते नाम व पते से लोगों को भ्रमित करके षड$यंत्र के तहत श्री मनसा देवी मन्दिर धर्मार्थ ट्रस्ट के नाम पर फर्जी रसीद बुक आदि छपवाकर आम जनता, श्रद्धालुआें व यात्रियों से अवैध रूप से दान व चंदे के नाम पर धन वसूली कर रहे हैं। ठाकुर सिंह ने कुछ असामाजिक तत्वों को नेपाल से बुलाकर श्री मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी का पीछा करवाया जा रहा है जो रास्ते में महंत रविन्द्र पुरी को रोकने का प्रयास भी कर चुके है। ट्रस्टी अनिल शर्मा ने जानकारी दी कि ठाकुर सिंह ने कुछ दिन पहले फोन कर महंत रविन्द्र पुरी को समझा कर  पैसे दिलवाने को धमकाया  था। तहरीर में ट्रस्ट के अध्यक्ष मंहत रविन्द्र पुरी समेत ट्रस्टियों की जानमाल को खतरा बताया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *