Uncategorized उत्तराखंड हरिद्वार

शव रखकर हाईवे जाम करने के मामले में पचास लोगो पर मुकदमा दर्ज

लक्सर।
दल्लावाला गांव निवासी पोपीन को ट्रैक्टर टा्रली से गन्ना लेकर लक्सर शुगर मिल में आते समय रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। बाद में परिजनों ने लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया था। हाईवे पर शव रखकर जाम लगाना अब लोगो को भारी पड गया है। पुलिस ने 5 से अधिक लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि दल्लावाला गांव निवासी पोपीन ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर लक्सर शुगर मिल में जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उसको पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पोपीन की उपचार के दौरान हायर सेंटर में मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणो ने 6 मई को लक्सर पुरकाजी हाईवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार समझा बुझाकर ग्रामीणो को शांत कराया था। उक्त मामले में अब खानपुर पुलिस की आेर से दल्लावाला गांव निवासी अंकित, अमित, मनोज कुमार, सुनील, ललित व पचास से अधिक अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ हाईवे जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। खानपुर थानायक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *