- Homepage
- Uncategorized
- वाहन जांच के दौरान प्रवर्तन सिपाही पर लगा सिर में डंडा मारने का आरोप पीड़ित छात्र हुआ घायल
वाहन जांच के दौरान प्रवर्तन सिपाही पर लगा सिर में डंडा मारने का आरोप पीड़ित छात्र हुआ घायल
prashant sharma
Posted on
हरिद्वार।
एआरटीओ द्वारा क्रिस्टल वर्ड के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार छात्र को प्रवर्तन सिपाई द्वारा रोकने पर छात्र के सर पर डंडा लगने पर घायल हो गया। पीड़ित छात्र ने थाना बहादराबाद में इस सम्बन्ध में तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। थाना पथरी क्षेत्र के गांव इक्कड़ खुर्द निवासी राकिब जो कि कोर कालेज का बीएससी एग्रीकल्चर का दिवितीय वर्ष का छात्र है । शनिवार को वह और उसका साथी कालेज से बाइक पर अपने घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक क्रिस्टल वर्ड के पास पहुंची तो उसी दौरान वहां पर एआरटीओ हरिद्वार द्वारा चेकिंग की जा रही थी। एआरटीओ के प्रवर्तन सिपाही ने छात्र को रोकने चाहा जब तक छात्र अपनी बाइक को रोक पाता तो प्रवर्तन सिपाही ने छात्र के सर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे कि उसके सर से खून बहने लगा। और वह घबरा गया। साथ पीड़ित छात्र ने थाना बहादराबाद पहुंचकर इस सम्बन्ध तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।