उत्तराखंड हरिद्वार

वाणिज्य सार संग्रह विमोचन के साथ डीएवी में मनाया 73 वा गणतंत्र दिवस

 

डीएवी हरिद्वार में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रातःकालीन सभा में सर्वप्रथम ईश्वर आराधना से विद्यालय गतिविधियों का प्रारम्भ हुआ। गणतंत्र के इस शुभ अवसर पर विद्यालय में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ऑनलाइन किया गया। विद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत विद्यार्थियों को नहीं बुलाया गया। किन्तु सभी स्टाफ मेंबर्स ने गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया। विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी अध्यापकों, शिक्षणेत्तर स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्यालय की प्राचीर पर तिरंगा फहराते हुए स्वयं को गौरवान्वित अनुभव किया। ध्वजारोहण के पश्चात् विद्यालय की वाणिज्य विभाग की प्रमुख डॉ मंजीत कौर ने अपने साथी शिक्षकों के साथ वाणिज्य सार संग्रह के 12वें संस्करण के विमोचन हेतु विद्यालय प्रमुख श्री मनोज कुमार कपिल, पर्यवेक्षिका श्रीमती कुसुम बाला त्यागी एवं  हेमलता पाण्डेय को आमंत्रित किया। 12 वर्ष पूर्व विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित जी के निर्देशन में 26 जनवरी 2011 को  वाणिज्य सार संग्रह के प्रथम संस्करण का विमोचन किया गया था, उसी परम्परा का निर्वहन प्रतिवर्ष किया जाता है। वाणिज्य विद्यार्थी देश में होने वाली वाणिज्यिक गतिविधियों को पूरे वर्ष की मेहनत से इसे तैयार करते हैं तथा इसका संग्रहण अन्य विद्यार्थियों के प्रयोग हेतु विद्यालय लाइब्रेरी में किया जाता है। मंच संचालिका डॉ अनीता स्नातिका ने कहा कि जिस प्रकार स्थूल शरीर में सूक्ष्म शरीर होता है, उसी प्रकार हमारे राष्ट्रीय पर्व हमारे भारत में समाए हैं। अंत में डॉ मंजीत कौर ने सभी उपस्थित जनों का हार्दिक धन्यवाद दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *