हरिद्वार।
नवरात्रों के दिनों में मां दुर्गा के 9 दिन की अलग—अलग रूप में भक्तों द्वारा आराधना भक्ति की जाती है। शुक्रवार को सातवें क्षेत्र के प्रसिद्ध काली मंदिर लालढांग स्थित में भक्तों के आने का सिलसिला आरंभ हो गया था। श्रद्धालुआें ने लाइन में लगकर प्रसाद चढ$ाया। प्राचीन काली मंदिर कि अपनी क्षेत्र में अलग ही पहचान बनी हुई है जिससे नवरात्र में क्षेत्र की कीर्तन मंडलियों द्वारा मंदिर में कीर्तन भजनकर यहां प्रतिदिन आकर अपनी हाजिरी लगाकर माता को प्रसन्न करने का सिलसिला जारी रहता है। आज मंदिर में क्षेत्र की महादेवा कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। मंदिर कई विशेषताआें को अपने आप में समेटे हुए हैं। स्थानीय निवासी दिनेश बडोला व सुरेंद्र रावत, रामसिंह, राजेंद्र धर्मवीर आदि ने बताया इस मंदिर पर जो भी भक्त श्रद्धा पूर्वक आकर प्रसाद चढ$ाकर अपनी मन्नत मांगता है माता द्वारा उसकी इच्छा को पूर्ण किया जाता है एेसी मान्यता है।
मंदिर के महंत व पुजारी आनंद गिरि ने बताया नवरात्रों पर मंदिर पर श्रद्धालुआें का मंदिर पर आकर प्रसाद चढाने का सिलसिला जारी रहता है। वही इस मंदिर पर विशेष रूप से सप्तमी के दिन मंदिर पर श्रद्धालुआें का तांता लगा रहता है। काली मंदिर रवासन नदी के किनारे स्थित है। मंंदिरके सामने मैदान बना हुआ है इसी मैदान पर जनवरी महीने में होने वाले प्रसिद्ध गेंद मेले का आयोजन होता है ।