हरिद्वार।
रेलवे स्टेशन पैसेंजर हाल से लखनऊ के यात्री का मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से यात्री के चोरी किए दोनों मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ करने के बाद आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। यात्री ने तहरीर देकर जीआरपी थाने में मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि शुभम सोनवानी पुत्र बुद्धालाल सोनवानी निवासी एकता नगर कैम्पबेल रोड बालागंज लखनऊ ने 24 मई को तहरीर दी कि रेलवे स्टेशन के पैसेंजर हॉल से उसके दो मोबाइल चोरी कर लिए गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म व परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की पहचान कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी में नजर आये संदिग्ध की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान रेलवे स्टेशन से ही संदिग्ध को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से लखनऊ के यात्री के दोनों मोबाइल फोन बरामद हुए।आरोपी को जीआरपी थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अनिल लक्षकर पुत्र सत्य नारायण निवासी रेडवास भीलवाड$ा राजस्थान बताया है। आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।