हरिद्वार।
लक्सर क्षेत्र के ग्राम प्रधान पर कनखल क्षेत्र में रहने वाली युवती ने होटल के कमरे में ले जाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। पीडि़ता की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर कोर्ट में प्रार्थना—पत्र दिया। कोर्ट में सुनवाई के बाद पुलिस को कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के आदेश पर पीडि़ता की तहरीर पर ग्राम प्रधान के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर युवती की तहरीर पर दुष्कर्म करने वाले लक्सर के युवक के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया। पीडि़ता ने तहरीर में जानकारी दी कि उसकी मुलाकात अरुण कुमार निवासी ग्राम डूंगपुर लक्सर से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ$ गई। अरुण उसे घुमाने के बहाने से अपने साथ ज्वालापुर क्षेत्र में लाया। शंकर आश्रम के समीप एक होटल में ले गया। होटल के कमरे में ले जाकर उसने अश्लील हरकत शुरु कर दी है। विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। जबरन दुष्कर्म करने के बाद किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीडि़ता को दोबारा शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करने लगा। एेसा न करने पर बदनाम करने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर दुष्कर्म करने वाले वाले अरुण कुमार के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच शुरु कर दी है। युवती द्वारा बताए गए होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। दुष्कर्म का आरोपी ग्राम प्रधान बताया जा रहा है।














































