हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले राहगीर युवती से मोबाइल झपटने वाले मोटरसाइकिल सवार दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से युवती का झपटा गया मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अंजुम पुत्री ताहिर निवासी लाठर देवा झबरेड$ा हरिद्वार (हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल) ने तहरीर दी कि दो दिन पहले डैंसो चौक पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक उसके हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो गए थे। तहरीर लेकर बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मोटरसाइकिल सवार युवकों की पहचान करने के प्रयास कर तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली की युवती से मोबाइल झपटने वाले दोनों युवकों को मोटरसाइकिल में रावली महदूद में देखा गया है। सूचना पर क्षेत्र की घेराबंद करते हुए बाइक सवार दोनों युवकों को रावली महदूद से दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से युवती से झपटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ।
थाने लाकर पूछताछ में अपने नाम निशू वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी ग्राम सोबापुर मेडिकल मेरठ (हाल आदर्श कॉलोनी नई मण्डी मुजफ्फरनगर) व कार्तिक चौहान पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम दतियाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (हाल रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार) बताया। युवती से मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।


















































