देहरादून।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल करते हुए बताया कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा ने मुझे,अपनी बेटी को क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है तब से लगातार भाजपा द्वारा क्षेत्र के अलग अलग गाँव में स्थानीय जनों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
मेरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार शान्ति सौहार्द भंग करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कई बार आला पुलिस को मेरे द्वारा अवगत कराने के बावजूद इस ओर कोई ठोस कदम नहीं लिया गया।
खेद से कहना पड़ रहा है कि ख़ासकर लालढाँग क्षेत्र के शामपुर थाने में पुलिस द्वारा भाजपा के ईशारे पर आमजन एवं कांग्रेसी परिवारों को थाना चौकी बुलाकर परेशान किया जा रहा है।
इन सब के विरूद्ध कल मैंने शामपुर थाने के बाहर बापू की तस्वीर ले कर सत्याग्रह किया।
मैंने पुलिस को यह भी अवगत किया कि अगर यदि भविष्य में भी यही रहा तो जिस दिन महामहिम राज्यपाल महोदय,विधानसभा को सम्बोधन करेंगे,उसी दिन विधानसभा के पटल पर ही मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगी।
मुझे और क्षेत्र के लोगों को पुलिस द्वारा आश्वस्त किया गया कि अब इस प्रकार के कृत की पुनरावृति नहीं होगी।