हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र में रहने वाली महिला अधिवक्ता के पुराने फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने तथा मुनिकी रेती ले जाकर होटल में दुष्कर्म किया। पीडिता ने आरोपी के खिलाफ मुनिकी रेती थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। मुनिकी रेती पुलिस ने मामला शून्य में दर्ज कर कोतवाली नगर ट्रांसफर किया है। कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि कनखल क्षेत्र निवासी महिला अधिवक्ता ने मुनिकी रेती थाने में तहरीर देकर अनुराग चौधरी पुत्र ओमपाल चौधरी निवासी विष्णु गार्डन कनखल पर जबरन दुष्कर्म करने तथा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी। मुनिकी रेती पुलिस ने मामले को शून्य में दर्ज कर कोतवाली नगर हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि पिछले दो सालों से अनुराग चौधरी उसको कुछ अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल कर रहा है। जिसमें उसकी पुरानी फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाई है। अनुराग चौधरी ने 21 अक्टूबर को फोन कर कहा कि वह उसकी सारी फोटो उसको दे देगा। फोटो लेने के लिए उसे उसके साथ शिवपुरी चलना होगा। अगर उसके साथ शिवपुरी नहीं गयी तो उसकी सारी फोटो उसके परिजनों को भेज देगा। उसकी बातों पर यकीन कर अनुराग चौधरी के कहने पर वह ऋषिकुल तिराहे पर पहुंची जहां से अनुराग उसको अपने साथ शिवपुरी ले गया जहां उसने एक होटल में कमरा लिया। अनुराग चौधरी ने उससे केवल बात करने का बहना बनाकर होटल में ले गया जहां पर जबरदस्ती करने लगा विरोध करने पर उसको धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो उसकी फोटो वायरल कर उसको जान से मार देगा। जिससे घबरा कर वह शोर नहीं मचा सकी अनुराग ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी अनुराग चौधरी भी पेशे से अधिवक्ता है और दोनों पक्ष रोशनाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं।