महाराष्ट्र: घर में मिली पत्नी, पत्नी और दो बच्चों की लाश, पुलिस बोली- हत्या और फिर आत्महत्या का शक
महाराष्ट्र में 40 साल के एक युवक पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली है। घटना नागपुर की है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इन सभी की हत्या चाकू गोद कर की गई थी। यह भी पता नहीं चल सका है कि हत्या और सुसाइड के पीछे क्या वजह है? युवक की पहचान मदन अग्रवाल के तौर पर हुई है। आरोप है कि मदन अग्रवाल ने अपनी 33 साल की पत्नी किरण की हत्या की है। यह कपल अपने 10 साल के बच्चे और एक 5 साल की बेटी के साथ जरीपटका इलाके में किराये के एक मकान में रह रहा था।
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ क्षेत्र) नवीचंद्र रेड्डी ने बताया कि अग्रवाल दयानंद पार्क के नजदीक एक फूड स्टॉल चलाते थे। पिछले साल नवंबर में इस कपल के घर को बैंक ने सीज कर दिया था। बताया जा रहा है कि मदन अग्रवाल लोन चुका पाने में असमर्थ रहे थे जिसकी वजह से उनका घर सीज हो गया था।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात करीब 3.30 बजे दोपहर की है। बताया जा रहा है कि जब अग्रवाल के एक दोस्त उनके घऱ पहुंचे थे तब उन्होंने घर के बाहर दरवाजे पर दस्तक दी लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।