हरिद्वार।
विधानसभा चुनाव में मतदान अधिकारी की ड्यूटी कर रहे सहायक अध्यापक का शव बहादराबाद थाना क्षेत्र में खेत में मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह पता चल पाएगी। मतदान अधिकारी घर से रुड$की ट्रेनिंग लेने गए थे। मूल रूप से मैनपुरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले सहायक अध्यापक के पद पर इंटर कालेज में तैनात थे। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि बढेडी गांव के पास मूलदासपुर माजरा में अशोक के खेत पर एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक के गले पर मतदान अधिकारी का आईडी कार्ड लटका हुआ था। मृतक की शिनाख्त अभिषेक दुबे पुत्र सर्वेश चंद्र दुबे उम्र 33 वर्ष निवासी चंद्रेश्वर नगर मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी सुमन नगर टिहरी विस्थापित कालोनी हरिद्वार के रूप में हुई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में भेजा। मृतक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का खुलासा होगा। मृतक सलेमपुर इंटर कालेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान अधिकारी के पद पर ड्यूटी लगी हुई थी। 5 फरवरी को घर से ट्रेनिंग लेने के लिए रुडकी गए थे।