उत्तराखंड हरिद्वार

बेटी को पीटने के आरोप में कारी को जडे थप्पड

पथरी।
पथरी क्षेत्र के गांव नसीरपुर कला स्थित अलविदा या पब्लिक स्कूल के कारी नौशाद को बादशाहपुर निवासी जहांगीर आलम पुत्र जाफिर हसन ने स्कूल पहुंचकर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थप्पड जड दिए। कारी के साथ हुई यह घटना गांव में आग की तरह फैल गई। जिससे गुस्साए कारी पक्ष के लोग भी जहांगीर आलम के यहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट की। इधर मारपीट की सूचना पाकर जहांगीर आलम का परिवार भी पीटने वाले युवक के घर लाठी—डंडे लेकर पहुंच गया। तब उन्होंने उनको आता देख अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए और छत पर चढ गए जहां उन्हें जहांगीर आलम के परिवार के लोग सटर पर लाठी—डंडे बरसा कर धमकी देकर वापस आ गए। सूचना पाकर मौके पर फेरूपुर चौकी पुलिस भी पहुंची और मामला शांत कराया। मामला एक ही समुदाय का होने की वजह से सुलह समझौते के भी प्रयास किए गए, लेकिन दोनों ही पक्षों ने फेरूपुर चौकी पहुंचकर एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी। जहांगीर आलम ने बताया कि उसकी पुत्री अलविदा पब्लिक स्कूल में पढ$ती है, जो नसीरपुर कला में हैं। स्कूल संचालक कारी नौशाद ने उसकी पुत्री अलीशा उम्र करीब 7 वर्ष जो फस्ट क्लास में पढती है के होमवर्क ना करने का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की है। जिससे अलीशा की हालत बिगड गई, जबकि छोटे-छोटे बच्चों को पीटने का कानूनन अधिकार भी नहीं है। इस बात से गुस्साए जहांगीर ने स्कूल पहुंचकर नौशाद की भी पिटाई कर दी। सूत्रों के अनुसार पता लगा है कि मामला कुछ और भी है जो अत्यंत गंभीर है। बताया जा रहा है कि नौशाद कारी पर पहले फर्जीवाडा करने के आरोप भी लगे हैं। फेरूपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर आई है। चोटिल अलीशा और गुड्डू को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *