हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीएचईएल के सौर ऊ र्जा प्लांट से कापर की तार चोरी करने वाले दो आरोपितों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद पुलिस को सौंप कर उनके विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि बीएचईएल के सौर ऊ र्जा प्लांट से कापर की तार चोरी कर ले जाते दो युवकों को सीआईएसएफ के जवान ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। चोरी करने वाले दोनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद सीआईएसएफ कंपनी कमांडर रविंदर सिंह बिष्ट ने तहरीर देकर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। आरोपियों के कब्जे से प्लांट से चोरी किया गया 20 मीटर कापर तार बरामद हुआ। जिसकी कीमत हजारों रुपए आंकी गई। आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम विवेक बख्शी पुत्र अरुण बख्शी व सौरव पुत्र सोमपाल निवासीगण विष्णु लोक कालोनी ज्वालापुर बताया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।