बिशनपुर में गंगा के पास जेसीबी से खनन की तैयारी को मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। इसके बाद खनन के विरोध में ग्रामीण भी उतर आए। इस संबंध में मातृसदन की ओर से डीएम और एसडीएम को सूचना दे दी गई है।
मातृसदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जब वह बिशनपुर स्थित गंगा के पास पहुंचे तो वहां जेसीबी से खनन की तैयारियां चल रही थी। बताया कि खनन माफिया ने गंगा में पत्थर से बनाए गए तटबंध और वन विभाग की तारबाड़ को हटाकर रास्ते बना लिए हैं। रास्ते के पास ही एक जेसीबी खनन के लिए लाई गई थी। बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के आदेश के अनुसार रायवाला से लेकर भोगपुर तक किसी भी प्रकार का खनन गंगा में नहीं किया जा सकता है।
इसके साथ ही कोर्ट ने छह जनवरी को आदेश जारी कर 28 अक्टूबर 2021 के बाद के सभी माइनिंग टेंडरों को निरस्त कर दिया है। बावजूद इसके अवैध खनन करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं। लेकिन मातृ सदन किसी भी प्रकार का खनन नहीं होने देगा। जरूरत पड़ी तो वह अनशन से भी पीछे नहीं हटेंगे।