उत्तराखंड हरिद्वार

बारिश से चिडियापुर में बरपा कहर

हरिद्वार।
गुरूवार को बारिश ने जमकर कहर बरपाया। बारिश के कहर से चिडियापुर में पानी पानी हो गया। नेशनल हाईवे की पुलिया का पानी चिडियापुर गांव की आेर निकलने से ग्रामीण भयभीत हो गए। चिडियापुर में बनी पुलिया से जंगल की आेर से आया पानी इक_ा होकर गांव की आेर जंगल से होता हुआ जा रहा है। जिससे इस और रहने वाले ग्रामीण पानी आने से भयभीत हैं, क्योंकि बरसात में इस पुलिया से पहले पानी इस आेर से दूसरी आेर जंगल की आेर चला जाता था। लेकिन अब हाईवे का चौड$ीकरण होने के बाद इस पुलिया से जंगल का पानी  दूसरी और को आ रहा है। इस और जंगल ना के बराबर है तथा गांव नदी इसी तरफ पड$ती है। जिससे ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश का पानी  नदी तक नहीं पहुंचता तो घर में फैल जाएगा। ग्रामीणो व उनके पशुआें को आने जाने तथा पानी के रुका होने स ेअपने घरों की आेर आने की आशंका बनी हुई है। वहीं चिडि$यापुर के दूसरी छोर पर बनी पुलिया से पानी नहीं निकलने के कारण परेशानी पैदा हो रही है।  सुरेश, सोनू, सुरेंद्र सैनी, पाल आदि ग्रामीणों के घरों में तेज बारिश से आया पानी भर गया। जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड$ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की कि पुलिया से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *