उत्तराखंड हरिद्वार

बजरंग दल के जिला संयोजक पर वसूली का मुकदमा दर्ज – ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाले बजरंग दल के जिला संयोजक ने ई-रिक्शा यूनियन के नाम पर चालकों से रजिस्ट्रेशन टोकन के नाम पर वसूली करने की शिकायत पर पुलिस ने की तहरीर लेकर बजरंग दल नेता के खिलाफ वसूली का मुकदमा दर्ज किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी ई-रिक्शा चालक से कोई संगठन के नाम पर वसूली करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। एक दिसंबर से शहर में ई-रिक्शा चालकों के लिए पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिए रूट निर्धारित किए हैं। पुलिस को ई-रिक्शा चालको से अवैध रूप से वसूली की शिकायत मिल रही थी।
कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि ई-रिक्शा चालक दीपक तनेजा निवासी आदर्श नगर ज्वालापुर ने तहरीर दी कि रोड$ी बेलवाला स्थित बजरंगी ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में पीडि$त ने जानकारी दी कि बजरंगी ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर यूनियन से रिक्शा रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर ग्यारह हजार रुपए मांगे व प्रतिदिन यूनियन में रिक्शा चलाने के लिए बीस रुपए टोकन लेने की बात कही। इस बात का विरोध किया तो धमकी दी कि अगर यह सब नहीं किया तो कनखल क्षेत्र में रिक्शा नहीं चल पाएगी। धमकी देने के बाद रिक्शा चलाने पर जान से मारने की बात कही गई। धमकी देने वाला नवीन तेश्वर बजरंग दल का जिला संयोजक बताया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शहर में रिक्शा चालकों के लिए शहर में नए  रूट निर्धारित होने के बाद रिक्शा चालकों के लिए यातायात पुलिस लाइन कमलदास कुटिया भूपतवाला से रिक्शा चालकों के लिए निशुल्क रूट निर्धारण नंबर व प्लेट देने की व्यवस्था की गई है । एसपी क्राइम व यातायात सुश्री रेखा यादव ई-रिक्शा रूट निर्धारण व्यवस्था को नियमानुसार लागू करवा रही हैं। पुलिस आला अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कुछ संगठन के नाम पर ई रिक्शा चालकों से वसूली कर रहे हैं । बजरंगी ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर के खिलाफ कनखल थाने में वसूली का मुकदमा दर्ज करने के बाद शहर में अन्य संगठनों की भी ई-रिक्शा चालकों से वसूली की  सभी थाना प्रभारियों को जांच के निर्देश दिए हैं । एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि किसी भी ई रिक्शा चालक से वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित रूट पर चलने हिदायत दी है अगर नई यातायात व्यवस्था का कोई उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *