हरिद्वार ।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शहर के बीचोंबीच देर रात प्रेम—प्रसंग विवाद में दोस्तों के साथ मेरठ से आए युवक ने ज्वालापुर में रहने वाले युवक को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। घायल अवस्था में युवक को कनखल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुख्या आरोपी को नामजद करते हुए आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की दो टीमें आरोपितों की तलाश में पश्चिम उत्तर प्रदेश भेजी गयी है।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत प्रेमनगर आश्रम के बाहर मुख्य मार्ग पर बीती देर रात विवाद होने पर दोस्तों के साथ आए दो कार में मेरठ निवासी युवक ने गोली मार दी । दूसरे युवक के पेट में गोली लगी जिससे वह लहूलुहान होकर सड$क पर गिर गया । गोली मारने के बाद आरोपी अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया। गोली मारने की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल में परिजनों के साथ जाकर भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आयुष भारद्वाज पुत्र निरुपम भारद्वाज निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर का मेरठ क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक का धामपुर बिजनौर में रहने वाली युवती को लेकर विवाद हो गया था। अभिषेक दो वाहनों में अपने आठ दोस्तों के साथ मेरठ से हरिद्वार आयुष के पास आया । दोनों के बीच युवती को लेकर कहासुनी हुई और आरोपी उसे अपने साथ जबरन ले जाने लगा तो उसने विरोध किया तो आयुष के पेट में गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायल युवक को हास्पिटल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी लगी कि मेरठ में रहने वाले अभिषेक से धामपुर बिजनौर में रहने वाली युवती से प्रेम—प्रसंग चल रहा था। युवती ने उससे किसी काम के लिए 50 हजार उधार लिए थे। रकम उधार लेने के बाद युवती ने कुछ बाद उससे बात करने बंद कर दी और क्षेत्र में रहने वाले आयुष से दोस्ती कर ली थी । मेरठ में रहने वाले अभिषेक को इस बात की जानकारी लगी तो उसने युवती से उधारी के वापस मांगने के लिए दबाव बनाया। इसी बात को लेकर वह आयुष से मिलने के लिए आया था। घायल के पिता की ओर से तहरीर मिलने के बाद अभिषेक को नामजद करते हुए आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। आरोपितों की तलाश में दो पुलिस टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश भेजी गयी है। धामपुर बिजनौर में रहने वाली जिस युवती का नाम सामने आया उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।