हरिद्वार की ओर से लक्सर की ओर जाते हुए तेज गति से आता गन्ने से लदा ट्रक प्रेम नगर पुल के नीचे हाईवे लिंक रोड पर पलट गया जिसमें ड्राइवर मामूली रूप से घायल हो गया मौके पर उपस्थित राहगीरों द्वारा कनखल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 बुलाकर ड्राइवर को चिकित्सालय पहुंचाया वही इधर-उधर बिखरे पड़े गणों को साइड लगवाया ट्रक पलटने से जानवी डेल के निकट कंकाल जाने वाला रोड ब्लॉक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रहा था रोड पर साइन ना होने की वजह से चालक भ्रमित हो गया जिस कारण ढलान पर ट्रक पलट गया।
उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर पहले भी एक ट्रक पलट चुका है वही रोड साइन ना होने की वजह से भ्रमित होकर एक कार नहर में गिर चुकी है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी बावजूद इसके एनएच द्वारा जानवी डेल होटल के निकट स्पीड ब्रेकर बनाना भी जरूरी नहीं समझा जा रहा।