हरिद्वार।
“स0वि0म0इ0कॉ0 मायापुर की छात्रा दिया राजपूत को नगर विधायक श्री मदन कौशिक जी द्वारा किया गया सम्मानित”
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में आज प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मदन कौशिक विधायक हरिद्वार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ आर डी शर्मा अपर निदेशक SCERT उत्तराखंड उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मदन कौशिक द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर भैया बहनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रबंध समिति के अध्यक्ष जगपाल एवं भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। प्रबंध समिति के सभी सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों को बधाई दी एवं शुभकामनाएं दी।उन्होनें ने कहा कि विद्या मंदिर के द्वारा समाज को देश भक्त और संस्कार युक्त युवा दिए जाते है। उन्होंने कहा कि एक बार अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुंबई में आकर कहा कि भारत के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा देखकर लगता है कि अब भारत किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को एक संकल्प लेना चाहिए कि वह उसको पूरा करने में लग जाए। उन्होंने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहन दीया राजपूत और उसके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई दी और साथ ही कहा कि आने वाला समय भारत का समय है और कहा कि जब भी भारत के गौरव को बढ़ाने का मौका होगा तो उसमें विद्या मंदिर के छात्रों का सबसे ज्यादा योगदान होगा।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय अपनी स्थापना के समय से ही प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अपना स्थान बना रहा है। उन्होनें बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में दिया राजपूत ने प्रथम स्थान और प्रदुम्न कांडवाल ने 13वा स्थान प्राप्त किया और हाइस्कूल की परीक्षा में अंकित मीणा ने 16वा तथा मुकेश कोटिया ने 19वा स्थान प्राप्त किया। उन्होनें गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय के 23 भैय्या बहनों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए और हाइस्कूल की परीक्षा में 29 भैय्या बहनों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। दिया राजपूत और प्रदुम्न काण्डवाल को 5100 रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई। आज के कार्यक्रम में इन सभी भैय्या बहनों को उपस्थित अतिथियों द्वारा ट्रॉफी और विद्यालय की ओर से 3100 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम परिणाम देने के लिए विद्यालय के शिक्षकों श्री कृष्ण गोपाल रतूड़ी, प्रकाश सकलानी, मनीष धीमान,भूपेंद्र सिंह,सुमेन्द्र नागर,अम्बादत्त पंत,सोनी त्यागी,सुरुचि ध्यानी,शीला देवी,योशिता यादव आदि को ट्राफी और 3100 रुपये की धनराशि देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
श्रीमान के के गुप्ता जी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों एवं प्रबंध समिति को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में भी छात्र-छात्राएं उत्तरोत्तर सफलता प्राप्त करके और जो भी वो करना चाहते हैं या बनना चाहते हैं उनका मार्गदर्शन किया जाए ताकि वह अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।