जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल ने बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देश पर जिले भर में कुल नौ स्थानो से कुटटु आटे के सैम्पल लिए गये है। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। उन्होने बताया कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर, नगर निगम क्षेत्र के ब्रहमपुरी, ज्वालापुर, रोशनाबाद के अलावा रूडकी, मंगलौर आदि क्षेत्रो से सैम्पल लिए गए है। उन्होंने बताया कि पिछली बार जब कुटटु के आटे के सैम्पल लिए गए थे। जिसमें दो सैम्पल फ ेल पाए गए थे। बताया कि एक सैम्पल में घुन तो दुसरे में फ ंगस पाई गई थी। उन्होंने बताया कि कई स्थानो पर जब सैम्पल लिए गएे तो टीम आने की जानकारी मिलने पर दुकानदारो द्वारा कुटटु छुपा लिया गया। उन्होने बताया कि पूरे नवरात्र सैम्पल एकत्र किये जाएगे।