हरिद्वार। युवाओ ने शिवरात्रि के पावन पर्व पर मिट्टी का पार्थिव शिवलिंग तैयार कर भगवान शिव की आराधना की । आपको बता दे कि जहा एक तरफ शिवरात्रि के पर्व पर शिवालयों में भक्तो को लंबी कतारें लगती है और प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
इसी समस्या को देखते हुए हरिद्वार के युवायो ने गंगा किनारे पर भगवान शिव की आराधना हेतु पार्थिव शिवलिंग बनाया और पूजा अर्चना के उपरांत माटी से बने शिवलिंग को मां गंगा के चरणों में विसर्जित कर दिया।
पूजा अर्चना करने वालो में हेमंत खुराना , मनीष लखानी , पारस कुमार , श्रवण मिश्रा , प्रकाश गुप्ता , त्रिभुवन पुनेठा , भानु शर्मा , पंडित आशीष तिवारी , तुषार गाबा मयंक , कमल शर्मा आदि रहे।