लक्सर।
अलावलपुर गांव के कुछ लोगों ने तहसीलदार से मिलकर शिकायत की कि गांव में पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों के अवैध कब्जे है तथा कुछ लोग उस सरकारी जमीन पर अवैध खनन कर रहे है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद भी कुछ कार्रवाई नही हो रही है। लक्सर तहसील क्षेत्र के अलावलपुर गांव के प्रधान पंकज, अशोक, रणवीर सिंह, पवन कुमार, श्याम सिंह, संजय, रामकुमार, अमन आदि ग्रामीणों ने तहसील में तहसीलदार को मिलकर शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि गांव की 5 बीघा जमीन ग्राम समाज के नाम पर दर्ज है। लेकिन उस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। पंचायत घर की खाली जमीन पर एक व्यक्ति ने पक्का निर्माण कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समय चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। इसलिए पहले की शिकायत पर चकबंदी विभाग की टीम गांव पहुंची थी। पैमाइश में पुष्टि होने के बाद उन्होने अवैध कब्जा हटाने का नोटिस भी आरोपितो को दिया था। नोटिस की अवधि काफी समय पहले खत्म हो चुकी है। किंतु कब्जे अभी भी बरकरार है। उन्होंने मौजा मुसाहिबपुर माजरी में ग्राम समाज की जमीन पर भी अवैध खनन का आरोप लगाया है। तहसीलदार ने खुद मौके पर जाकर मौका मुआयना करने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।