हरिद्वार।
नशे के खिलाफ अभियान चला रहे युवा जागृति विचार मंच के सदस्यों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष डा. दिनेश सिंह से मुलाकात कर एसोसिएशन की और से पीडित परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध में सहयोग का अनुरोध किया। शनिवार को युवा जागृति मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने आईएमए डा. दिनेश सिंह से मुलाकात नशे से पीडित परिवारों को चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि युवा जागृति विचार मंच द्वारा शहर में चल रहे स्मैक के कारोबार के खिलाफ निरंतर जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। युवाआें के अभियान से समाज धीरे-धीरे नशे के प्रति जागरूक हो रहा है और इससे मुक्त होने के उपाय ढूंढने लगा है। एेसे में आईएमए से जुड मेडिकल संस्थान एवं इससे संबंधित चिकित्सकों को पीडित परिवारों की मदद के लिए आगे आकर नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श का सहयोग प्रदान करते हैं यह समाज हित में एक बडा व सराहनीय व प्रेरणादायक कदम होगा। युवा जागृति विचार मंच के सभी सदस्य इस कार्य मे कदम से कदम मिला हरिद्वार के भविष्य को बचाने में निश्चित सार्थक योगदान करेंगे। वार्ता में डा दिनेश सिंह युवा जागृति विचार मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही आईएमए की बैठक कर सहयोग प्रदान करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में शिक्षाविद नितिन शर्मा, विकास प्रधान, विवेक कौशिक, दीपक गौनियाल, नितिन कर्णवाल आदि शामिल रहे।