हरिद्वार।
भाजपा संगठन ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में केदारनाथ की पूर्व विधायक आशा नौटियाल को चुना है। नौटियाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हरिद्वार महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों में खुशी की लहर है। अपनी खुशी को आज सबने भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर नवनियुक्त प्रदेश अयक्ष का स्वागत बहुत धूमधाम से किया। जिला अध्यक्ष रीता चमोली के नेतृत्व में हुए स्वागत कार्यक्रम में मांगलिक गीत गाकर उनका तिलक किया और फूलमाला, पुष्पगुच्छ , पगड$ी, तलवार भेंट की। हरिद्वार महिला मोर्चे ने विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड$, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराधा वालिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा, रंजना चतुर्वेदी, लोकसभा कार्यालय प्रभारी राजेश कुंवर, विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र कोर को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि हरिद्वार जिले में जिला पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और इन चुनावों में महिलाआें की भागीदारी अहम रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में हमारी बहनों ने दिन रात एक करके अपने—अपने प्रत्याशियों को जिताया है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी उत्तराखंड की बहनों की जमकर प्रशंसा की है। कार्यक्रम में अनुराधा वालिया, पूनम शर्मा, रीता चमोली, राजेश कुँवर , मृदुला शर्मा,रंजना शर्मा, मंजू शर्मा, संजना शर्मा, वंदना गुप्ता, सुषमा चौहान, रेनू शर्मा, मंजू मनु रावत , मनोज जखमोला, राजेश लखेड$ा, रीमा गुप्ता, बिमला ढोडियाल, शर्मिला बग्वाड$ी, गुड्डी, मंजू देवी, सुनीता पंवार, संतोष सैनी, पिंक्की, अंशु तोमर, मनजीत कोर, ममता गौतम, अनिता रावत, खीम देवी लक्ष्मी भंडारी, शशिलता, रंजीता झा, सरिता मिश्रा, मनोरमा, सुमन स्वामी आदि बहनों ने प्रतिभाग किया।