हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में स्कूटी से जा रहे दो भाईयों को बुलाकर मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई घायल हो गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दिनेश पुंडीर निवासी मोहल्ला तेलियान शरीफ नगर ज्वालापुर ने तहरीर दी वंश अपने बड$े भाई अनमोल को स्कूटी से कनखल चौक बाजार छोडने के लिए जा रहा था। तभी अंकुश नाम के युवक ने फोन किया और विश्नोई फुटवियर निकट शंकर आश्रम सुभाष नगर वाली गली में बुलाया। गली में पहुंचने पर पहले से घात लगाए बैठे अंकुश और कुछ अन्य युवकों ने गाली—गलौच करते हुए धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने बीच—बचाव कराया। आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए भाग निकले। दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।