हरिद्वार।
वैश्य लेडीज क्लब कनखल द्वारा मां गंगा “दिवस सती घाट पर दीपदान और पूजा अर्चना के साथ मनाया गया।
वैश्य लेडीज क्लब कनखल की अध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने कहा कि आज का संजोग बहुत सुंदर है आज मदर्स डे और गंगा सप्तमी एक ही दिन हो रही हैं।
कहा कि जननी (जन्म देने वाली मां) एवं तारिणी (तारने वाली गंगा मां) दोनों माताओं को हमारा अनेकों बार प्रणाम।
क्लब द्वारा आज मां गंगा की पूजा अर्चना दुग्ध अभिषेक आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। संगठन के संरक्षक नरेश रानी गर्ग ने कहा कि वैश्य लेडीज क्लब द्वारा बीते कई वर्षों से मां गंगा के”दिवस गंगा सप्तमी पर उनकी पूजा अर्चना की जाती है जिसमें क्लब से जुड़ी महिलाएं गंगा घाट पर दीपदान के साथ ही प्रसाद वितरण करती हैं। करने इस अवसर पर अध्यक्ष संध्या अग्रवाल, महामंत्री ऋतु जैन एवं कोषाध्यक्ष संगीता गुप्ता संरक्षक मंडल नरेश रानी गर्ग अरुणा बंसल एवं मीरा जैन , सचिव मीना बंसल पार्षद एकता गुप्ता प्राची गुप्ता, दिशि गर्ग,स्नेहा गर्ग सोनिया गर्ग पारुल गुप्ता, छवि गुप्ता , भावना गुप्ता,आंचल जैन मधु गुप्ता एवं सपना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।