हरिद्वार।
चार धाम यात्रा शुरु होते ही तीर्थनगरी में जेबकतरे व उठाईगिरी गिरोह का भी आना शुरु हो गया। नगर कोतवाली पुलिस ने चोर गिरोह के नकेल डालने के लिए गश्त तेज कर दी है। संत बाहुल्य क्षेत्र में गंगा घाट पर पुलिस ने गश्त के दौरान तीन संदिग्ध महिलाआें को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से जेब काटने में इस्तेमाल ब्लेड बरामद किए। पकड़ी गई महिलाआें से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान संत बाहुल्य क्षेत्र स्थित परमार्थ घाट की सीढि$यां पर बैठी तीन संदिग्ध महिलाआें को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक-एक ब्लेड कटर बरामद किया है। जिनको कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान आरोपी महिलाआें ने अपना नाम लक्ष्मी पत्नी धीरज, कोमल पत्नी रवि व गायत्री पत्नी आशीष निवासीगण झुग्गी झोपड$ी रोड$ी बेलवाला हरिद्वार बताया। पकड़ी गई महिलाआें ने खुलासा किया कि वह मूल खानाबदोश निकट पार्क लालकिला नई दिल्ली रहते हैं। उनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है, चलते फिरते रहते हैं। गरीब लोग हैं, अपना पेट पालने के लिए कथा, सीजन, मेले, स्नान में घाटों पर महिलाआें के बीच में शामिल होकर उनकी जेब काटते हैं। परमार्थ घाट पर जेब काटने की योजना बना रहे थे। तीनों एक साथ ही जेब काटने के इरादे से आये थे। पुलिस ने आरोपी महिलाआें के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।