उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

तमंचे की नोक पर पेट्रोल पम्प से साठ हजार लूटे

हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोप पम्प के पूर्व कर्मचारी ने तमंचे की नोक में कार्यालय में घुस कर साठ हजार की नकदी लूट ली। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद तमंचा लहराते हुए फरार हो गया। पेट्रोप पम्प स्वामी ने तहरीर देकर लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी पहचान कर तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने शिवालिक फिलिंग स्टेशन स्वामी यशदेव कुमार पुत्रसूरजभान गुप्ता निवासी जगदम्बा निवास देवपुरा कोतवाली नगर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि शनिवार की देर रात को पम्प पर दो कर्मी राकेश और सुनील ड्यूटी पर थे। इसी दौरान पम्प पर पूर्व कर्मी दर्शन सिंह डांगर उर्फ दीपक पुत्र राधेश्याम निवासी फरीदपुर मीरा उर्फ धनुवाला बिजनौर यूपी बाइक से पहुंचा। जिसने पम्प कर्मी राकेश से अपना मोबाइल फोन चार्ज करवाने के लिए कहा। दर्शन सिंह डांगर पम्प पर दो माह काम का चुका था और तीन दिन पूर्व ही उसने काम छोड$ा था। इसलिए पम्प कर्मी राकेश उसको जानता था तो पम्प कर्मी ने पम्प कार्यालय में मोबाइल चार्ज करने के लिए जाने दिया। आरोप हैं कि दर्शन सिंह डांगर मोबाइल चार्ज करने के बाहने पम्प कार्यालय के लोकर से 6 हजार निकालते हुए कर्मी राकेश ने देख लिया और उसको पकडने का प्रयास किया। आरोप हैं कि दर्शन सिंह डांगर तमंचा निकाल कर लहराते हुए वहां से फरार हो गया। पुलिस ने पम्प स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्रतारी के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *