जीरो जोन में कार अंदर ले जाने को हुआ विवाद, हिस्ट्रीशीटर ने दी पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी
हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले शराब माफिया नगर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर ने जीरो जोन में कार ले जाने को लेकर पुलिस कर्मी से भिड$ गया । पुलिसकर्मी ने कार को रोकने का प्रयास किया तो जान से मारने की धमकी दी। हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया व कार को सीज कर दिया।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि सोमवार की रात पोस्ट आफिस चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जीरो जोन में जाने वाले वाहन को रोक रहे थे । उसी दौरान कार सवार आया और जीरो जोन में कार को ले जाने का प्रयास करने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे कार ले जाने से रोका तो कार सवार ने रौब गालिब करते हुए धमकाते हुए जबरन कार को जीरो जोन में ले जाने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी जब उसे रोकने लगे तो गाली—गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। चेक पोस्ट से कोतवाली में घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली से पुलिस फोर्स ने जाकर कार चालक को अभद्रता और गाली गलौच करने के लिए फटकार लगाते हुए कोतवाली लाए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्पित कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी पालिका बाजार हरकी पौड$ी हरिद्वार बताया । कोतवाली प्रभारी ने बताया पकड$ा गया आरोपी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर व शराब माफिया है जिसके विरुद्ध कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज हैं। कुछ समय पहले ही हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को भी स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था । आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया कार को सीज कर दिया।