हरिद्वार।
करीब ढाई महीने पहले जिला अस्पताल से इमरजेंसी सेवाएं मेला चिकित्सालय में शिफ्ट हो गई थी। जिला चिकित्सालय की आधुनिक तकनीकी से लैस पांच बैड व चार सामान्य बैड की इमरजेंसी का उद्घाटन पीएमएस डा. सीपी त्रिपाठी, वरिष्ठ फिजिशियन निदेशक ग्रेड डा. संदीप टंडन, डा. चंदन मिश्रा वरिष्ठ नेत्र सर्जन, डा. पंकज कुमार, डा. विकास दीप, डा. संजय त्यागी, सीनियर फार्मासिस्ट पीसी रतूडी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डा. सी पी त्रिपाठी व वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. चंदन मिश्रा ने कहा कि पिछले वर्ष कुट्टू के आटे से फूड प्वाजनिंग के सैकडो केस आने से इमरजेंसी में जगह की कमी होने पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इसका संज्ञान लिया गया। जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इमरजेंसी को बडा करने के लिए जिला योजना में प्रस्ताव भेजने को कहा गया जो प्रस्ताव जिला योजना में भेजा गया उसको जिला योजना में पास कर जिलाधिकारी ने जिला योजना में इसका बजट दे दिया गया। दो कमरों में चलने वाली इमरजेंसी सेवाओ को 4 कमरों में तब्दील करने के लिए जिला अस्पताल में कार्य शुरू हुआ। 12 मार्च को इमरजेंसी रूम ने विस्तारित रूप ले लिया। प्रमुख चिकित्सालय प्रभारी डा. सीपी त्रिपाठी ने बताया कि इमरजेंसी रूम को अब पांच बैड आधुनिक सुविधाओ से लैस गंभीर मरीजों के लिए होंगे जबकि चार बेड सामान्य मरीजों के लिए होंगे । मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा । इस मौके पर डा. चंदन मिश्रा, डा. संदीप टंडन, डा. पंकज कुमार, डा. हितेन जंगपागी, डा. सुब्रत अरोडा, डा. श्याम किशोर सीनियर फार्मेसिस्ट पीडी रतूडी, अम्बरीष शर्मा, धीरेंद्र सिंह, आशा शुक्ला, उषा यादव, मनोरमा राय, हिमानी खन्ना, संजय शर्मा,गीता कीर्ति, नेहा, राहुल,मूल चंद चौधरी, मिथलेश,आदेश, प्रदीप,विपिन रावत, विनोद, दिनेश लखेडा, राहुल यादव,नितिन, भानु, मुकेश लखेडा, इन्टर्नस सफाई सेवक समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।