उत्तराखंड राजनीति हरिद्वार

पूर्व में हुए कार्याे की आडिट रिपोर्ट मांगने पर नई प्रधान को नही मिला अभी तक चार्ज

पुष्पराज धीमान
पथरी।
ब्लाक बहादराबाद के  क्षेत्र अंतर्गत रानी माजरा गांव की निर्वाचित हुई प्रधान विजयंता चौहान को अभी तक भी प्रधान पद का चार्ज नहीं मिला है। जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बीते हुए भी दो माह से अधिक हो गए हैं। विजयंता चौहान दो महीने से ग्राम प्रधान का चार्ज देने के लिए ब्लाक के चक्कर काट रही है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को विजयंता चौहान मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पर धरना भी दे सकती है। अभी तक ग्राम विकास अधिकारी अमित सैनी प्रधान पद का चार्ज संभाले हुए हैं। इस संबंध में अमित सैनी ने बताया की प्रधान को चार्ज देने के संबंध में दो बार वार्ता हो चुकी है। लेकिन प्रधान पूर्व में हुए कार्यों का आडिट और बैंक स्टेटमेंट के साथ अन्य कागज भी मांग रही है, जो ग्राम विकास अधिकारी के लिए गले की फांस बनी हुई है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी मानसी मित्तल से पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए एडीआे पंचायत विजेंद्र सैनी से वार्ता करने को कहा बिजेंदर सैनी ने पहले तो वही बात दोहराई कि ग्राम प्रधान पति के पास वह दो बार गए वह चार्ज लेने से इंकार कर रहे हैं। लेकिन यह बात बताने के लिए तैयार नही कि आखिर वह चार्ज क्यो नहीं ले रही। जब उन्हें बताया गया कि वह तो चार्ज लेने के लिए खंड विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को भी ज्ञापन दे चुके हैं। जब पूर्व में हुए कार्यों की आडिट और बैंक स्टेटमेंट के साथ अन्य कागज मांगे जाने की बात उनके सामने रखी। तब उन्होंने इस बात को स्वीकार किया की कार्यों की आडिट रिपोर्ट ब्लाक में नहीं है रिपोर्ट जा चुकी है। हैरान करने वाली बात यह है की कार्यों की आडिट रिपोर्ट की एक कापी ब्लाक में नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया की प्रधान बैंक स्टेटमेंट और पूर्व में हुए कार्यों की आडिट रिपोर्ट भी मांग सकती है। एडीओ पंचायत विजेंद्र सैनी ने कहा कि वह आडिट रिपोर्ट की कापी विकास भवन से लेने का प्रयास करेंगे और ग्राम प्रधान को चार्ज दिलाने के लिए सोमवार या मंगलवार को रानी माजरा जाएंगे। अब देखना यह है की विजयंता चौहान पूर्व में हुए कार्यों की आडिट बैंक स्टेटमेंट और अन्य कागजों के साथ चार्ज संभालेगी या फिर उन्हें इन कागजों के बिना ही चार्ज दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *