हरिद्वार।
सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिन गुरु पर्व के रूप में सिखों के ऐतिहासिक तीजी पातशाही गुरुद्वारा अमरदास सती घाट कनखल में धूमधाम से मनाया गया तप स्थान के महंत रंजय सिंह और संचालिका बिन्निंदर कौर सोढ़ी के संयोजन में कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्यक्रम के आयोजक सरदार मनजीत सिंह ओबरॉय, सरदार विरेंद्र सिंह, सरदार अवतार सिंह ,सरदार बलदेव सिंह ,श्रीमती सरनजीत कौर ने गुरु महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ का भोग लगाया गया शबद कीर्तन का आयोजन किया गया और अरदास की गई हुक्मनामा के बाद कड़ा प्रसाद वितरित किया गया और लंगर बरता गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी तादाद में भाग लिया
गुरुद्वारे के ग्रंथी सरदार देवेंद्र सिंह ने अरदास की और गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर गुरुद्वारे में मत्था टेकने आए भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता को ग्रंथी सरदार देवेंद्र सिंह ने सरोपा भेंट किया
श्री गुरु गोविंद सिंह जी का स्मरण करते हुए पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार की बलि चढ़ा दी और हिंदू धर्म के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर किया उनके इस बलिदान को हिंदू समाज कभी नहीं भुला सकता आज हिंदू समाज गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार के बलिदान के कारण ही सुरक्षित है
सरदार मंजीत सिंह ओबरॉय ने कहा कि गुरुओं का जीवन हमेशा प्रेरणा प्रदान करता है