Uncategorized

जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में अतुल्य नेगी ने जीता गोल्ड मेडल

हरिद्वार।
रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित जनपदीय स्तरीय खेल महाकुंभ में जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-2१ कैटेगरी में मैच खेले गए मैच में बहादराबाद ब्लाक का जलवा रहा। बालक वर्ग के अंडर-14 कैटेगरी में अतुल्य नेगी ने अधिमान को सीधे सेटों में 1१—6, 1१—3 पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया। बालिका वर्ग में दिशा ने पहला स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में रुद्रीका ने खुशी को 1१—5, 1१—3 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि डबल में रुड$की ब्लाक के देवांश और हरप्रीत की जोड$ी ने आर्यवीर और श्रेयांश को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता। बालिका अंडर- 17 डबल्स में कनक और रिद्धि ने तेजस्वी और खुशी को 2१—8 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। अंडर 2१ पुरुष सिंगल्स में हिमांशु सैनी ने कुशाग्र त्यागी को 15—7 से पराजित करके गोल्ड मेडल जीता। युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट ने बताया कि खेल महाकुंभ आयोजित प्रतियोगिताआें के माध्यम से कई प्रतिभावान खिलाड$ी सामने आए हैं। यही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर तक जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में अलग—अलग खेल प्रतियोगिताआें का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व ब्लक स्तर पर और न्याय पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन किया गया था। मुकेश भट्ट ने बताया कि जनपद स्तर प्रतियोगिताआें के विजेता खिलाडि$यों को प्रदेश स्तर के खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *