लक्सर।
जन्माष्टमी पर्व की संध्या पर मंदिर में जा रही महिलाआें के साथ छेडछाड करने व बाइक से धमाकेदार आवाज निकाल कर महिलाआें व बच्चों को भयभीत करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका एक साथी मौके से भागने मे सफल हो गया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों में भारी भीड होने के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया था। पुलिसकर्मी दीपक मंमगाई व जगत सिंह शुगर मिल गेट के सामने श्री कृष्णा मंदिर के पास ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर धमाकेदार आवाज निकालते हुए वहां से निकले तथा महिलाआें व बच्चों में भय व्याप्त किया। बताया गया है कि भीड$ का फायदा उठाकर दोनों युवकों ने मंदिर में जा रही महिलाआें के साथ छेडछाड भी की। इसकी सूचना श्रद्धालुआें द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी गई। पुलिसकर्मियों ने उत्पात मचा रहे दोनों युवकों को पकडने का प्रयास किया, किंतु वे वहां से भाग निकले। कुछ दूरी पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो उन्होंने बाइक पुलिस कर्मियों के ऊ पर चढाने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने बडी मशक्कत के बाद उनमें से एक युवक को मौके पर पकड लिया। जबकि उसका एक साथी भागने में सफल हो गया। लक्सर कोतवाल ने बताया कि मौके से पकडे गए युवक ने अपना नाम पता मोनू पुत्र विनेश निवासी ग्राम केहडा कोतवाली लक्सर बताया है। तथा अपने फरार साथी का नाम पता विनीत पुत्र मनोज ग्राम बालचंदवाला थाना खानपुर बताया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश कर रही है।