हरिद्वार।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के होल्डिंग असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ दिए गए।
विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं ग्रामीण क्षेत्रों में उनके समर्थकों द्वारा प्रचार के लिए लगाए गए होल्डिंग शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ दिए गए इस संबंध में जब पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विपक्षियों को अनुपमा की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है। कहा कि यह संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है इस तानाशाही का जवाब क्षेत्र की जनता अवश्य देगी जिसके चलते कभी ग्रामीणों पर कांग्रेस के झंडे ना लगाने का दबाव बनाया जाता है तो कभी अनुपमा का खुलकर समर्थन करने वालों को देख लेने की धमकी दी जा रही है
उन्होंने कहा कि झंडे ना लगाना धमकी देना बैनर पोस्टर पढ़ना से कोई उत्तराखंड की बेटी के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचा सकता स्थानीय जनता के दिल में बहन अनुपमा रावत ने जो स्थान बनाया है उसको नहीं हटाया जा सकता है उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी दी जाएगी साथ ही पोलिंग बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाने के लिए भी निवेदन किया जाएगा जिससे पोलिंग बूथ पर कोई भी अपराधिक घटना ना घटे।