हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र जगजीतपुर के रहने वाले दो सगे भाई उम्र 15 वर्ष और 12 वर्ष प्रेम नगर चौक के निकट स्थित एक घाट पर नहाने गए थे जहां वह घाट से बाहर नहर में नहाने लगे। देखते ही देखते दोनों भाई गंग नहर में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वही बच्चों के डूबने की खबर मिलने पर परिजन और पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।