हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में चार दिन पहले गंगनहर में नहाते समय डूबे दो भाइयों में से छोटे भाई का शव मिल गया है। पानी से बाहर निकाल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दूसरे भाई के शव की तलाश की जा रही है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि 5 अप्रैल को सतनाम साक्षी घाट में गंगनहर में नहाते समय डूबे दो भाइयों में से छोटे भाई का शव रानीपुर झाल से मिल गया। पानी से नैतिक (13) का शव निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। नहर में डूबे दूसरे भाई हर्ष की तलाश की जा रही है। रुडक़ी सिविल अस्पताल में एम्बूलेंस चालक में काम करने वाले मनीष राणा निवासी राजागार्डन जगजीतपुर कनखल कुछ समय पहले ही देहरादून से कनखल में रहने आया था।

















































