लक्सर।
मखियाली कला गांव में लगाए गए सरकारी नलकूपों को विभाग ने दो साल बाद विद्युत मोटर लगाकर चालू कर दिया है। लेकिन इस दौरान सिंचाई के लिए डाली गई भूमिगत पाइप लाइन व कुलाबे क्षतिग्रस्त हो चुके है। इसलिए किसानों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। किसानों ने एसडीएम को पत्र देकर उक्त समस्या के निस्तारण की मांग की है।
नलकूप विभाग ने वर्ष 2015—16 में लक्सर क्षेत्र के मखियाली कला गांव में तीन सरकारी नलकूप बनाए थे। इनमें से एक को तो विभाग ने तभी 15 किलोवाट का मोटर लगाकर चालू कर दिया था। किंतु बाकी के दो नलकूपों से जुडे किसान 25 किलोवाट का मोटर लगाने की मांग कर रहे थे। ये दो नलकूप चालू नही हो पाए थे। अब विभाग ने 25 किलोवाट का मोटर लगाकर इन्हें चालू तो कर दिया है, किंतु किसान इनसे अभी भी सिंचाई नही कर पा रहे है। समस्या यह है कि दो साल के अंतराल में सिंचाई के लिए बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन में अधिकांश कुलाबे क्षतिग्रस्त हो चुके है। किसान संदीप कुमार व मुन्नू चौारी ने बताया कि इन दो नलकूपों से करीब 10 किसान जुडे हुए है। इनकी भूमिगत पाइप लाइन के जोड$ से लगातार रिसाव के कारण पानी आगे किसानों के खेत तक नही जा पा रहा है। संजय चौधरी व सुबोध कुमार ने बताया कि कुलाबे से भी पानी का रिसाव हो रहा है। स्थिति यह है कि किसानों को सिंचाई के लिए अभी भी अपने पंपिंग सेट चलाने पड रहे है। सोमवार को किसान रामपाल सिंह, पूरन, विनोद कुमार, सोनू, बबलू, सिदा, अंजेश, वेदपाल, शमशाद, नियामुल, मुनाजिर, रूपराम आदि ने लक्सर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर नलकूपों की मरम्मत कराकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।