लक्सर।
ग्राम चंदपुरी में रुके एक व्यापारी का करीब 4—5 किलो सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग रात्रि में चोरी हो गया है। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अंकित सैनी पुत्र बाबूराम क्षेत्र में घूम—घूम कर सोने चांदी के आभूषणों का फुटकर में व्यापार करता है। बताया गया है कि विगत रात्रि अंकित अपनी बुआ के यहां चंदपुरी बांगर गांव में रुका हुआ था। बताया गया है कि विगत रात्रि चंद्रपुरी बांगर गांव में रुके अंकित सैनी का अज्ञात चोरो ने सोने चांदी से बने आभूषणों का बैग चोरी कर लिया है। सुबह ही बैग चोरी होने की जानकारी होने पर पीडित अंकित सैनी ने खानपुर थाने में पहुंच कर बैग चोरी होने की घटना की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।















































