लक्सर।
चार दिन पूर्व एसडीएम के कब्जे से चोरी हुआ ट्रक पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से ही बरामद कर लिया है। जबकि उसका चालक फ़रार है। पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर क्षेत्र को गंगा नदी का तटीय इलाका होने के कारण इसे खनन बाहुल्य क्षेत्र भी कहा जाता है। जहां दिन-रात खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जाना आम बात हो चुकी है। कुल मिलाकर खनन माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध खनन सामग्री आर-पार करने में जुटे रहते है, तो पुलिस-प्रशासन भी खनन माफियाओं की धरपकड़ और भारी मात्रा में खनिजों की बरामदगी करने से पीछे नही रहता है। इन्ही कार्यवाहियों के बीच कुछ खनन माफिया प्रशासन के साथ भी कुछ खुराफातों को अंजाम दे जाते है। ऐसी ही खुराफात जैसी वारदात लक्सर में नजर आई है।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व लक्सर एसडीएम के कब्जे से उनके आवास परिसर में खड़ा हुआ ट्रक अचानक गायब हो गया। जिसके बाद आनन-फानन में राजस्व विभाग द्वारा मुखबिर तंत्र के जरिए पता लगाया गया कि उसके चालक द्वारा ही अपना ट्रक मौके से गुपचुप हटा लिया गया है। मामला एसडीएम दरबार तक पहुंचा तो फौरन कोतवाली पुलिस को आरोपित ट्रक चालक की धरपकड़ के निर्देश जारी कर दिए गए। और चार दिन बाद आखिरकार प्रशासन के कब्जे से चोरी हुआ ट्रक लक्सर क्षेत्र से ही बरामद कर लिया गया है। वही दूसरी ओर लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा फिलहाल चालक को फरार बताया जा रहा है। मगर उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।