Uncategorized

एजेंटो के लिए पहचान पत्र बनवाने के लिए ब्लॉक कार्यालय के चक्कर काट रहे प्रत्याशी

बहादराबाद/ राजीव शास्त्री।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एजेंटो के पहचान पत्र बनवाने में चुनाव लड़ रहें प्रत्याशियों को ब्लॉक से पहचान पत्र बनवाने में पसीने छूट रहें हैं,चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अपने एजेंट बनवाने के लिए दो दिन से ब्लॉक कार्यालय के चक्कर काट रहें हैं लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण उन्हें अपने पहचान पत्र नहीं मिल पा रहें हैं जबकि क्षेत्र में दो दिन से भारी बारिश हो रही हैं और प्रत्याशी भारी बारिश में भी ब्लॉक के दूर-दराज गाँव से सुबह ही अपने पहचान पत्र बनवाने के लिए लाइनों में लग जाते हैं,जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग भी शामिल हैं लेकिन ब्लॉक कार्यालय में फैली अव्यवस्था के चलते उन्हें दिन-भर धक्के खाने के बाद भी निराश होकर लौटना पड़ रहा हैं। उल्लेखनीय हैं कि चुनाव के समय मतदान व  मतगणना स्थल पर उम्मीदवार अपने एजेंट रखते हैं ताकि मतदान केंद्र व मतगणना केंद्र पर  किसी तरह कि गड़बडी ना होने पाए जिसके लिए सभी उम्मीदवार अपने एजेंट बनवाने के लिए अपने एजेंटो के पहचान पत्र बनवाने के लिए ब्लॉक में प्रार्थना पत्र जमा करवाते हैं जिसके आधार पर एजेंटो को पहचान पत्र जारी किए जाते हैं।चुनाव आगामी 26 सितम्बर को होना हैं जिसके लिए सभी प्रत्याशी अपने एजेंटो के लिए पहचान पत्र बनवाने के लिए ब्लॉक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *