हरिद्वार

उषा ब्रेको फाउंडेशन ने कांवड़ मेला क्षेत्र को मच्छर मक्खी मुक्त बनाने का लिया संकल्प

हरिद्वार।
उषा ब्रेको फाउंडेशन ने स्वच्छ  हरिद्वार स्वस्थ हरिद्वार कार्यक्रम के तहत नगर निगम क्षेत्र में मच्छर-मक्खी से शहरवासियों का पीछा छुटाने के लिए अत्याधुनिक फगिंग मशीनों से नगर निगम के कई क्षेत्रों में फगिंग कार्य शुरू कर नगरवासियों को राहत देने का काम किया है।
उषा ब्रेको के उत्तर क्षेत्र प्रमुख महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि नगर क्षेत्र में मच्छरों से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां उत्पन्न होती हैं। नगर क्षेत्र में मच्छरों के बढ$ते प्रकोप के डर को समाप्त करने के लिए जापानी फागिंग मशीनें खरीदकर नगर निगम के कई क्षेत्रों में पिछले तीन चार दिनों से उषा ब्रेको फाउंडेशन स्वच्छ हरिद्वार स्वस्थ हरिद्वार कार्यक्रम के तहत नगर निगम क्षेत्र में मच्छर मक्खी से शहरवासियों का पीछा छुटाने के लिए ब्रह्मपुरी, अपर रोड, हरकी पैडी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी फॉगिंग कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि फगिंग मशीन को सूर्याेदय व सूर्यास्त के समय ही चलाया जाता है। यह समय मच्छरों की ब्रीडिंग का समय होता है और इसी समय मच्छर जल्दी मरते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *