लक्सर।
उधार दी गई रकम वापस मांगने से नाराज ग्रामीण ने भाई के घर में घुसकर लाठी—डंडों से हमला कर दिया। हमले में दूसरे भाई की बेटी घायल हो गई। शिकायत किए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुडी नेतवाला गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले साल उसके भाई की पत्नी बीमारी के कारण रुडकी के अस्पताल में भर्ती थी। बीमारी के दौरान भाई ने पत्नी के इलाज की जरुरत बताकर साजिद से 50 हजार की रकम उधार ली थी। उसने तीन महीने के भीतर रकम वापस करने का वादा भी किया था। बार-बार रकम वापसी का तकाजा करने के बाद भी भाई उसकी रकम नही लौटा रहा था। आरोप है कि दो दिन पहले भी रकम वापस करने की बात कहने पर भाई ने उसके साथ मारपीट की थी। उसने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। आरोप है कि शिकायत की जानकारी मिलने पर भाई और उसके परिवार के दो तीन लोग लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए। उस समय व्यक्ति और उसकी पत्नी गन्ना छीलने खेत में गए हुए थे, जबकि उनकी बेटी घर पर अकेली थी। तहरीर में बताया गया कि उन्होने बेटी के साथ मारपीट की। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। जानकारी मिलने पर वह पत्नी सहित घर पहुंचा और घायल बेटी को लक्सर कोतवाली लेकर आया। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।