ईमानदारी से ड्यूटी करना भारी पड़ा वन कर्मचारियों को, आईपीएस की हनक करवाया निलंबन
हरिद्वार : ईमानदारी से ड्यूटी करना भारी पड़ गया दो वन सुरक्षाकर्मियों को ! बता देंगे देर रात गौहरी रेंज के वन विभाग में एक वन दरोगा और फॉरेस्ट गार्ड अपनी ड्यूटी पर थे उसी समय यूपी यूपी नंबर की एक गाड़ी वहां आकर रुकी जिस में और भी लोग बैठे हुए थे और उन्होंने रात में रिजर्व फॉरेस्ट में जाने की जिद की
जिस पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देते हुए रात में जंगल में जाने की इजाजत नहीं दी इस पर गाड़ी में सवार एक एक व्यक्ति द्वारा खुद को आईपीएस बता कर रौब गालिब करना शुरू कर दिया नोकझोंक बढ़ जाने पर उन व्यक्तियों द्वारा इसकी शिकायत राजाजी पार्क के निदेशक से की गई !
निदेशक द्वारा बिना मामले की जांच किये तत्काल दोनों कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया हालांकि निदेशक का मानना था कि रात में पार्क में एंट्री वर्जित है परंतु ड्यूटी कर्मचारियों को आगंतुकों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करना चाहिए था इसकी जांच रेंजर को सौंपी गई है जांच में कर्मचारी अगर सही पाए गए तो उनका निलंबन वापस भी किया जाएगा !