Uncategorized

आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की महत्वपूर्ण भूमिका: आदेश

हरिद्वार।
उत्तरी हरिद्वार स्थित एक होटल में आयोजित इंडियन मूवर्स ऑर्गेनाइजेशन के पांचवे वार्षिक अधिवेशन में ट्रांसपोर्टर की समस्याओं और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सोमवार को दो दिवसीय अधिवेशन के समापन में शामिल हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान व एसआरटीआे रश्मि पंत का इंडियन मूवर्स ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सचिव कृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष नीरज ग्रोवर, राज शर्मा, मोतीलाल, सुनील मौया व सुधीर गोयल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की महत्वपूर्ण भूमिका है। ट्रांसपोटर्स की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर दूर कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उन्नत करने व ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। आरटीओ रश्मि पंत ने कहा कि सिडकुल में स्थापित उद्योगों की सफलता में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय का महत्वपूर्ण योगदान है। इंडियन मूवर्स अर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि सरकार को अर्थव्यवस्था की महत्वूपर्ण कड़ी ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर दूर करना चाहिए। नवीन अग्रवाल ने बताया कि देश के 129 शहरों में संस्था की शाखाएं कार्यरत हैं। संस्था में ट्रांसपोर्ट एवं पैकर्स मूवर्स कंपनियों के मालिक, प्रोपराइटर, डायरेक्टर, सीईओ एवं एग्जीक्यूटिव शामिल है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट परिवहन व्यापार की सुगमता एवं ग्राहकों को उच्चतम सेवाएं निम्नतम खर्च में कैसे उपलब्ध करायी जा सके तथा इस व्यापार में हो रही धोखाधड़ी से किस प्रकार जागरूक किया जा सके आदि मुद्दो पर प्रमुख रूप से विचार किया गया। अधिवेशन में रांंची के घीरज गौरव को उत्ष्ट कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान बड$ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *