लक्सर।
निहन्दपुर सुठारी गांव मे स्थित स्वास्थ्य विभाग की भूमि अवैध रूप से कब्जा कर बनाई बिल्डिंग को ध्वस्त करने गई प्रशासन की टीम कोर्ट के हस्तक्षेप के चलते बैरंग लौट आई।
जानकारी के अनुसार लक्सर तहसील क्षेत्र के निहदपुर गांव में सरकार द्वारा आवंटित स्वास्थ्य विभाग की जच्चा—बच्चा केंद्र की भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। बताया गया है कि कब्जा करने के बाद उक्त भूमि पर दो कमरों की बिल्डिंग भी बना दी गई।
गांव के कुछ लोगों ने इस बाबत शासन से शिकायत की थी। बाद में मामले में कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। कोर्ट ने प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिये थे। इस पर लक्सर नायब तहसीलदार रमेश चंद नोटियाल व लक्सर सीएचसी अधीक्षक डा. अनिल वर्मा दोनों विभागों की टीम व पुलिस बल के साथ गुरुवार को जेसीबी मशीन लेकर बिल्डिंग को धवस्त करने के लिये गांव पहुंचे। लेकिन टीम ने जैसे ही बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की तभी बिल्डिंग स्वामी की तरफ से अधिकारियों को जानकारी दी गई कि इस मामले में उसके द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष सुनने की अपील की गई है। लिहाजा उसे इस बाबत थोड$ समय दिया जाये। इस पर दोनों विभागों की टीम बैरंग लौट आई है।