हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में देर रात झोपडिय़ों में आग लगने से अफरातफरी मच गयी। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाडिय़ों ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय से दमकल विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंचते तो आसपास की एक दर्जन झोपडिय़ों भी चपेट में आ सकती थी। आग लगने के कारण स्पष्ट नहंी हो पाया। झोपड़ी के ऊपर विद्युत तार गुजर रहा है। संभवता शार्ट सर्किट ही वजह मानी जा रही है।
कोतवाली नगर अंतर्गत भूपतवाला स्थित सर्वानंद घाट के आसपास खाली जमीन में दर्जनों झोपडिय़ों में गरीब व फक्कड़ साधु रहते हैं। गत एक झोपड़ी में आग लग गयी। फागुन कांवड़ में देर गंगा घाटों में माजूद शिवभक्तों ने झोपड़ी जलने पर उसे बुझाने का प्रयास किया। शोर होने पर आसापास के झोपड़ी में रहने वाले लोग भी बाहर आ गयी। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी। सूचना मिलने पर मायापुर फायर स्टेशन से दो गाडिय़ों के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मचाािरयों के आने तक दूसरी झोपड़ी में आग की चपेट में आ चुकी थी। आग की लपटों को आगे फैलने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कमर कस ली और आग को आगे फैलने रोकने में कामयाबी मिल गयी। सूचना पर कांवड़ मेले में लगायी गई दो दमकल वाहन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया। जिन झोपडिय़ों में आग लगी वह बाहर से बंद थी अंदर कोई नहीं था। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। झोपडिय़ों के ऊपर से विद्युत तार जा रहा है।















































