https://youtube.com/shorts/Yq2kMVNP4uw?feature=share
हरिद्वार।
शहर की पॉश कॉलोनी हरकी पौड़ी से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पूर्व भाजपाई पार्षद के घर में देर शाम आबकारी और पुलिस टीम ने मिलकर छापामारी की उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह कनखल में मंडल उपाध्यक्ष के फ्लैट से शराब का जखीरा बरामद हुआ था वहीं बुधवार भूपतवाला स्थित गोकर्ण धाम की पार्किंग में गार्ड रूम से 25 पेटी बरामद हुई। इस दौरान आश्रम कम लॉज के प्रबंधक ने भाजपा नेताओं के नामों का खुलासा किया था।