उत्तराखंड हरिद्वार

अनियंत्रित बस ईट के चट्टे से टकराई तीन दर्जन घायल

हरिद्वार।
लक्सर से देहरादून सत्संग में शामिल होने जा रहे तीन दर्जन से ज्यादा सवारियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड$क किनारे ईटों के चट्टों से टकरा गई। जिससे बस में सवार तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर 1८ की तीन एंबुलेंस में प्राइवेट एम्बूलेंस ने पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल ले गए। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस चालक गंभीर रूप से घायल है। उसके होश में आने पर घटना की सही जानकारी लग पाएगी। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि घायलों को भर्ती कर दिया।
पथरी थाना अंतर्गत फेरूपुर के पास लक्सर की आेर से आ रही प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर सडक किनारे लगे ईटों के चट्टे से टकरा गई। बस के टकराते ही सवारियों की चीख—पुकार शुरू हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड लग गई।  मामले की जानकारी पुलिस व इमरजेंसी 108 एंबुलेंस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस में सवार घायलों को लोगों की सहायता से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। तीन 108 एंबुलेंस के अलावा प्राइवेट एंबुलेंस में घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गई। घायलों में अधिकतर सवारी लक्सर क्षेत्र के अलग—अलग मोहल्ले की रहने वाली है। घायलों में बहन भाई के अलावा पति पत्नी भी शामिल हैं। सभी लक्सर से देहरादून सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।  बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। बस अनियंत्रित किस वजह से हुई। बस के ब्रेक फेल हुए चालक के ठीक होने के बाद ही पता चल पाएगा। घायलों की पहचान बलदई (60), साहब सिंह (56), अनिल (52), प्रवेश (37),  रामपाल (55),  पूजा (26), बबली (4), बाबू राम (60), सुजीत (3२), सुलोचना (36), रवि(20), बबली (35), सानू (15), करीना (17), रेखा (40), रश्मि (60), राजकुमार (45), पारुल (18), लवीस (10), सोनिका (3२), धर्मावती (56), विश्वास )11), कंवर सेन (38) के रुप में हुई। सभी लक्सर क्षेत्र के अलग—अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं। बस में कुल 40 सवारी थी। तीन 108 एंबुलेंस के जरिए करीब दो दर्जन लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। जबकि बाकी घायलों को प्राइवेट एंबुलेंस से निजी चिकित्सालय में भेजा गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *